ग्वालियर – दुनिया का एकमात्र तीर्थंकर माता का मंदिर श्री माता त्रिशला जैन अतिशय क्षेत्र ग्वालियर त्रिशला गिरी है। ग्वालियर का त्रिशलागिरी (पर्वत) विश्व का एकमात्र ऐसा स्थान हैं, जहां जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के गर्भकाल से लेकर मोक्ष तक का वर्णन 5 मूर्तियों के माध्यम से किया गया है। यहां की विशेषता माता त्रिशला के गर्भधारण काल की लेटी हुई मूर्ति है। इसके साथ ही भगवान के जन्म, तप ज्ञान और मोक्ष कल्याणक की मूर्तियों के माध्यम से भगवान के जीवनकाल को दर्शाया गया है।नीति सौरभ जैन वरेह वाले अंबाह ने बताया कि ग्वालियर किले के उरवाई गेट के पास त्रिशलागिरी (पर्वत) है। यहां पर पर्वत पर माता त्रिशला की विशाल मूर्ति बनी हुई हैं। इस मूर्ति में माता त्रिशला को आराम करते दिखाया गया है। वहीं उनके पास ही अन्य देवियां बैठी हुई हैं। इसके बाद दूसरी मूर्ति भगवान महावीर स्वामी के जन्म की है। इसमें वह अपनी माता त्रिशला की गोद में बैठे हैं और इंद्र भगवान महावीर स्वामी को सुमेरू पर्वत पर लेकर जाने के लिए आए हैं। भगवान महावीर स्वामी को सुमेरू पर्वत पर लेकर जाते हैं और वहां पर उनका अभिषेक करते हैं। इसके बाद तीसरी मूर्ति में भगवान महावीर स्वामी को तपस्या करते हुए दर्शाया गया है। भगवान स्वामी तपस्या कर ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं। इसके बाद चौथी मूर्ति में भगवान को ज्ञान प्राप्त हो जाता है और वह ज्ञान का उपयोग लोगों के कल्याण में करते हैं। वहीं पांचवीं मूर्ति में भगवान मोक्ष को प्राप्त करते हैं।ग्वालियर किले पर राजा डूंगरसिंह का शासनकाल सन 1425 से 1459 तक रहा। इस दौरान उन्होंने जैन धर्म को काफी आगे बढ़ाया। उन्हीं के कार्यकाल में ग्वालियर किले की पहाड़ियों पर जैन धर्म के तीर्थंकरों की प्रतिमाएं बनना प्रारंभ हुई थीं। माता त्रिशला और भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमाएं भी उन्हीं के कार्यकाल के दौरान बनी बताई जाती हैं।पांच कल्याणकों की यह है मान्यता आचार्य योगेन्द्र सागर महाराज के शिष्य मुनिश्री यादवेन्द्र सागर महाराज ने बताया कि ग्वालियर ही एक मात्र ऐसा स्थान है जहां पर भगवान के पांचों कल्याणकों को बताया गया है। इसमें प्रथम कल्याणक है गर्भकाल इसमें शिशु अपनी माता के गर्भ में आता है। दूसरा है जन्मकल्याण यह बच्चे के जन्म और बचपन का काल होता है। तीसरा है तप कल्याणक, इसमें मनुष्य तपस्या कर आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करता है। चौथा है ज्ञान कल्याणक, इसमें मनुष्य ज्ञान प्राप्त कर इसके माध्यम से मनुष्य, और प्रकृति का कल्याण करता है। जबकि पांचवा कल्याणक है मोक्ष कल्याणक, इसमें मनुष्य अपने शरीर का त्याग कर देता है।
Related Articles
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोेग ने छह मामलों में लिया संज्ञान
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा मानव अधिकार हनन से जुड़े *छह अन्य मामलों में संज्ञान* लेकर संबंधितों से प्रतिवेदन मांगा गया है। एमवायएच में फिर बडी लापरवाही, नवजात का पैर कुतर गये चूहे भोपाल/ दतिया @RBNnewsindia.com>>>>>>>>>> इन्दौर शहर के एमवायएच अस्पताल में एक नवजात के पैर चूहे कुतर गये और जिम्मेदारों को पता तक नहीं […]
दो दो सांसदों की अनुशंसा होने के बावजूद भी इलाज से कतरा रहे हैं एम्स के चिकित्सक
मरीज को नहीं है स्वास्थ्य लाभ फिर भी जबरदस्ती कर रहे हैं गंभीर हालत में रैफर ग्वालियर से पवन कुमार शर्मा की रिपोर्ट ग्वालियर – ग्वालियर से एम्स में इलाज कराने के लिए पहुंचे सुरेश शाक्य नयापुरा तारागंज जिला ग्वालियर का प्रेषित आवेदन मूलतः संलग्न कर ग्वालियर संसद सदस्य लोकसभा विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा […]
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं आर.जे.एन. स्पेक्ट्रा अपोलो हॉस्पीटल के द्वारा परामर्श शिविर का आयोजन सम्पन्न
ग्वालियर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं आर.जे.एन. स्पेक्ट्रा अपोलो हॉस्पीटल के द्वारा परामर्श शिविर का आयोजन सम्पन्न प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला महामंत्री महेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एंव आर.जे.एन. स्पेक्ट्रा अपोलो हास्पीटल के संयुक्त तत्वावधान में परामर्श शिविर का आयोजन किया गया शिविर […]