अंबाह। श्री बी पी एस चौहान जी मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के विदाई समारोह के शुभ अवसर पर मंचासीन एडीजे श्री सुरेंद्र शर्मा जी एडीजे पंकज जैन नितेंद्र सिंह अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री शिव प्रताप शर्मा जी सचिव श्री महेश सिंह तोमर उपस्थित रहे सभा में सभी अभिभाषक गण उपस्थित रहे इसी क्रम में अनेक वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें इसी क्रम में श्री शिव प्रताप शर्मा अध्यक्ष अभिभाषक संघ ने बताते हुए कहा श्री चौहान साहब का अंबाह में विगत 4 वर्षों से सेवाएं दे रहे उनका स्वभाव काफी सरल एवं सहज है उनके कार्यकाल में किसी भी अभिभाषक को कोई असुविधा नहीं हुई उनका व्यवहार बेंच और बार के बीच में एक सेतु की तरह रहा है इसी क्रम में सचिव श्री महेश सिंह तोमर एवं पूर्व उपाध्यक्ष श्री सत्यवीर सिंह तोमर ने भी अपने विचार रखे आगे बताते हुए श्री केशव त्यागी एडवोकेट एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ने अपने एवं सभी अभिभाषक की ओर से श्री चौहान साहब के उज्जवल भविष्य की कामना की अंत में क्लासिक संघ के अध्यक्ष श्री शिव प्रताप शर्मा एवं सचिव श्री महेश सिंह तोमर एवं सभी अभिभाषकों ने मिलकर श्री चौहान साहब को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया
Related Articles
चंबल में शांति के टापू 9 गांव, थाने-कचहरी की जगह मिल बैठकर सुलझाते हैं विवाद जिला प्रशासन ने भी इन गांवों को विवाद रहित घोषित किया है
जिला प्रशासन ने भी इन गांवों को विवाद रहित घोषित किया हैमुरेना – चंबल को लोग बीहड़ डकैतों के अलावा छोटी-छोटी बातों पर लाठी, फरसों से लेकर बंदूकें चल जाने जैसी हिंसात्मक घटनाओं के लिये ज्यादा जानते है। लेकिन इसी मुरैना जिले में 9 गांव ऐसे है, जो विवाद रहित है। अगर किसी में लड़ाई, […]
मुरैना के सभी वार्डो में एक माह में बनाएं आप का संगठन- कर्नल उमेश वर्मा
भीमसेन सिंह तोमर विशेष संवाददाता मुरैना। मुरैना नगर में आम आदमी पार्टी के सक्रिय पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश संगठन सचिव कर्नल उमेश वर्मा उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए कर्नल उमेश वर्मा ने कहा कि संगठन से जुड़े से सभी साथी अगले एक […]
बिजली कर्मियों को कनेक्शन काटते समय करना पड़ता है। गाली गलौज और अभद्रता पूर्ण व्यवहार का सामना
अंबाह। भीमसेन सिंह तोमर। शासन द्वारा चलाया जा रहा, विधुत विभाग द्वारा बिल भुगतान के लिए विशेष अभियान के तहत बकाया भुगतान करने के लिए बिजली कंपनियों के द्वारा सख्ती के साथ, कार्यवाही करने के लिए कहा गया है लेकिन शासन के आदेश को जमीनी स्तर पर लाने के लिए लोगों के बीच गाली गलौज […]