
अंबाह । देश के संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर आज आप कार्यकर्ताओं ने लेन के पुरा अंबाह में अंबेडकर पार्क पहुंच कर उनकी प्रतिभा की साफ-सफाई कर उन पर माल्यार्पण कर स्वागत किया और उनकी जंयती पर विशेष शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर गांव के अन्य ग्रामीणों ने भी मिलकर डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद बाइक रैली भी आयोजित की गई। आप नेताओं ने अंबेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डाला और लोगों को बताया कि हमारे संविधान शिल्पकार जी समान नागरिक संहिता के लिए शुरू से ही पक्षधर रहे हैं। । इस मौके पर जिला प्रवक्ता श्री शिव दत्त शर्मा जी, हरिजन प्रकोष्ठ ब्रह्म जीत सखबार, किसान प्रकोष्ठ प्रयागराज शर्मा, और बूथ अध्यक्ष मनोज कुमार और हेमराज सहित, अन्य आप कार्यकर्ताओं ने सहभागिता निभाई।