
जिला चिकित्सालय मुरैना मैं डॉक्टर विनोद गुप्ता सिविल सर्जन व डॉक्टर धर्मैद्र कुमार गुप्ता आर एम ओ के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़े के अंतरगत रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कर लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया जिसमें दिनांक 02/04/2022 से विभिन्न प्रकार की गतिविधियों की गई जैसे अस्पताल प्रगाण मैं सफाई अभियान चलाया ,वार्डों में लोगों को हाथ धोने की जानकारी दी एस एन सी यू वार्ड ,आप्रेशन ओटी , डिलिवरी वार्ड मैं महिलाओं को व्यक्ति गत सफाई ,किशोरी बालिका ओं को मासिकधर्म के समय होने वाले स्वच्छ रहने की जानकारी दी और सेनेटरी नेपकीन दिये तथा स्टाफ मीटिंगें मैं समस्त वार्ड इन्चार्ज को अपने अपने वार्ड में स्चच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत सफाई के बारे में जन जागरूकता पैदा करने कार्यक्रम कियें गये जिसमें डिप्टी मीडिया ओफीसर रामलली माहौर मीना डेकाटे मेटरन रागिनी तोमर ,लक्ष्मी गुप्ता ,मीना देवी गीता जली एवं समस्त नर्सिंग स्टाफ सफाई कर्मचारी व गार्ड स्वयं सेवी संस्था पत्रकार बंधू आदि का सहयोग रहा