दिनांक 25.04.2022 सोमवार को 132/33 KV अम्बाह पावर ट्रांसफार्मर का कार्य होने के कारण 33 थरा, रछेड, गूंजबधा, गोठ, ऐसाह पारीछत का पुरा फीडरों क सप्लाई बंद रहेगी । उक्त फीडरों पर सप्लाई बंद होने से इन बस्तियों में विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी, जिसमें , थरा, सींगपुरा, पलना, नावली, इनानकी, रछेड, महुआ, गूंजबंधा, बरेह, जखौना, ऐसाह परीछत का पुरा का पूरा गोले की घड़ी आदि की बंद रहेगी। जिसकी सूचना अम्बाह संभाग के उपमहाप्रबंधक हितेश वशिष्ठ द्वारा दी गई, उन्होंने बताया है कि दिन सोमवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। कार्य के पूर्ण होने के अनुसार समयावधि घटाया या बढाया जा सकता है, असुविधा के लिये कंपनी को खेद है।