देपालपुर निप्र। प्रदेश में कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण प्रदेश के निम्न आयवर्ग वाले घरेलू उपभोक्ताओं के विद्युत देयकों में आ रही कठिनाईयों के दृष्टिगत प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को म.प्र. शासन द्वारा राहत प्रदान करने के निर्देश जारी किये गये थे, जिसके अंतर्गत “समाधान योजना-2021” लागू की गई थी, जिसके अंतर्गत 01 केडब्ल्यू तक • भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं के माह मई, जून एवं जुलाई 2020 के विद्युत बिलों की बकाया राशि एवं अधिभार साथ ही • अगस्त 2020 तक की बकाया राशि एवं अधिभार की वसूली को आस्थगित किया गया था।
इसी क्रम में इस आस्थगित राशि को माफ करने हेतु “मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना-2022” लागू करने का निर्णय म०प्र० शासन द्वारा लिया गया है। इस योजना के अंतर्गत् इस आस्थगित किये गये बिलों की संपूर्ण बकाया राशि को माफ किया गया है साथ ही इन तीन माहों के विद्युत बिल एवं अधिभार की राशि यदि किसी उपभोक्ता द्वारा आंशिक या पूर्ण रूप से भुगतान की गई है तो उतनी राशि उनके मासिक बिलों में समायोजित कर वापस की जावेगी।
इस योजना के अंतर्गत् इंदौर जिले में कुल 244,265 घरेलू उपभोक्ताओं (लाभार्थी हितग्राहियों) को राशि रू. 138.97 करोड़ रूपये के विद्युत बिल माफ किये गये हैं। एवं देपालपुर संभाग के कुल 19749 घरेलू उपभोक्ताओ (लाभार्थी हितग्राहियों) को राशि रु.10.91 करोड़ के विद्युत बिल माफ किए गए है।
इस योजना के अंतर्गत मंगलवार को देपालपुर नगर के गौतमपुरा रोड स्थित मोहित गार्डन में गरिमामई समारोह में माफ किये गये विद्युत बिलों की राशि वाले कुछ उपभोक्ताओं को क्षेत्रीय सांसद शंकर लालवानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष गोपाल सिंह चौधरी, भाजपा जिला महामंत्री चिंटू वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता अंतरसिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवकरण दरबार द्वारा मंच से प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि शिवराज सरकार की मंशा हैं कोई भी हितग्राही सरकारी कार्यालय के चक्कर न काटे, अब अधिकारी हितग्राहियों के पास आकर उनकी समस्या का निराकरण करें और जिला प्रशासन के अधिकारी, बिजली विभाग के अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारियों को सचेत किया कि जो भी व्यक्ति अपनी समस्या लेकर आता है तो उसे नियम के अनुसार तत्परता के साथ निराकरण करें अगर हमारे पास शिकायत आई तो उसकी खैर नहीं। इस कार्यक्रम में सबसे आकर्षण करने वाली बात यह रही कि मंचासीन अतिथियों का स्वागत मुख्य अतिथि के रुप में आये सांसद शंकर लालवानी द्वारा किया गया जिसे उपस्थित जनसमूह ने जिसकी जमकर सराहना की। कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा नगर अध्यक्ष गोपाल कटेसरिया ने किया। म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं.लि. कार्यपालन यंत्री आकाश कुमार बंसल ने अतिथियों का स्वागत किया एवं शासन की इस महत्वकांक्षी योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में आमंत्रित किये गये शेष हितग्राहियों को स्टॉल के माध्यम से प्रमाणपत्र वितरित किये गये एवं बचे हुये शेष सभी हितग्राहियों को उनसे संबंधित वितरण केंद्र कार्यालय से ये प्रमाणपत्र समारोहपूर्वक वितरित किये जायेंगे । इस अवसर पर एसडीएम रविकुमार सिंह, एसडीओपी अनिलसिंह चौहान, तहसीलदार भास्कर गाचले, थाना प्रभारी देपालपुर श्रीमती मीना कर्णावत, भाजपा नगर महामंत्री मुकेश जैन, सांसद प्रतिनिधि अजय आहूजा, विमल यादव, किशोर चौधरी, सतीश मारू, पवन गोस्वामी, विकास पांचाल आदि उपस्थित थे।