संजीव शर्मा जिला ब्यूरो RB न्यूज़ भिंड
भिंड से अहमदाबाद जा रही एक स्लीपर कोच बस में अचानक आग लग गई। आग की लपटों में 35 सवारी फंस गई। भगवान का शुक्र इस बात का हैकि बस की आग से सभी सवारियां सुरक्षित निकल आईं। परंतु सवारियाें का सामान जलकर खाक हो गया। ये घटना शाम करीब सवा चार बजे की है।
भिंड से बस क्रमांक MP 07 p7555 रवाना हुई। ये बस मालनपुर से पहले कैडवरी फैक्टरी के सामने होते हुए निकली। तभी बस के नीचे हिस्से से आग की लपटें निकलने लगी। इस बस में करीब 35 सवारी सवार थी। इसमें अधिकांश सो रहे थे परंतु कुछ लोग जाग रहे थे। जैसे ही आग लगी तो चीख पुकार शुरू हो गई। बस को साइड से खड़ा कर दिया गया।इस घटना पर पुलिस बल और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचा। पांच गाड़ी दमकल की बस पर डाली गई तब कही आग पर काबू पाया गया। जानकारी के मुताबिक बस आगजनी में कोई जनहानि नहीं है। एक बाइक व सवारियों का सामान जलकर खाक हो गया।
मजदूर वर्ग था सवार
मालनपुर थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाह का कहना है कि स्लीपर कोच बस में मजदूर वर्ग सवार था जोकि अहमदाबाद रोजगार की तलाश में जा रहा है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। फायर बिग्रेड की एक गाड़ी ग्वालियर से एक नगर पालिका व तीन गाड़ी दमकल विभाग की मौके पर पहुंची। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है