बहुत ही दुःखद घटना
सबलगढ़ के रहूगांव में एक बहुत बड़ी घटना घटित हुई है जिसमें तीन छोटी छोटी बच्चियां का चंबल नदी में डूब जाने से दुखद निधन हो गया जिसमें दो बच्चियों की बॉडी मिल गई है 1 अभी भी लापता है ग्रामीण जन द्वारा उस बच्ची की सर्चिंग जारी है
- अनुसुइया केवट / चंद्रभान केवट उम्र 12 साल
- सुहानी केबट / हरिनारायण केवट 13 साल
- साधना / भरोषी 12 साल की तलाश जारी है
बड़ी खबर मुरैना से
सबलगढ़ तहसील में चंबल नदी में स्नान करने गईं तीन बालिकाओं की दुःखद मौत हुई है। घटना स्थल पर एसडीएम मौजूद हैं।
तीनों बच्चियों की उम्र 12-15के बीच है।