सबलगढ़ – आम आदमी पार्टी द्वारा सबलगढ़ नगर में नियमित जाम की समस्या को लेकर पुलिस अधीक्षक मुरैना को संबोधित ज्ञापन, एस डी ओ पी श्री गुरुबचन सिंह जी को दिया गया। पूर्व में भी पुलिस को इस संबंध में ज्ञापन दिया जा चुका है। किंतु अभी तक कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई है। समस्या के स्थायी समाधान के लिये उपजिलाधिकारी महोदय, नगरपालिका सी एम ओ व पुलिस अधिकारियों को मिल कर कार्यवाही करनी होगी। पुलिस कर्मी की तैनाती के माध्यम से बस स्टैंड, राममंदिर चौराहे पर अस्थायी अतिक्रमण, सवारी भरने के लिये सड़क पर खड़ी होने वाली बस, ई रिक्शा पर, पार्किंग पर सख्त कार्यवाही, अस्थायी/स्थायी डिवाइडर की व्यवस्था, सड़क चौड़ीकरण, फुटपाथ आदि की व्यवस्था अति आवश्यक है। सख्त व दंडनीय कार्यवाही से पूर्व सभी बस ऑपरेटर के साथ बैठक कर उन्हें समझाना अति आवश्यक है।
प्रशासन को इस समस्या को गंभीरता से लेते हुये तत्काल व स्थायी समाधान निकालना चाहिए। जल्द ही इस संबंध में कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक, मुरैना से भी मुलाकात करेंगे।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी की ओर से कर्नल उमेश वर्मा, राजकुमार पाठक, सुशील अवस्थी, हरिओम सोनी, सुरेन्द्र जगनेरिया, संजय गौड़, चित्रांश गौड़, राजेंद्र सिंह, देशराज मैकाले, महेंद्र गर्ग, जगदीश सागर, गोविंद सोनी, मोहम्मद आरिफ,अनिमेष वर्मा, कप्तान कुशवाह, बृजेश आर्या, सुनील खटीक, अंकित सोनी, ध्रुव सोनी,अशोक जाटव, श्रीधर धाकड़, सुधीर राठौर, रामजी जाटव, धर्म सिंह कुशवाहा, अरबाज शाह, सुनील कुमार, लाल सिंह जट्टा, शिशुपाल रावत, धर्मवीर प्रजापति, सुरेन्द्र राठौर, सियाराम रजक, अशोक शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, महेश प्रजापति, मांगी लाल जाटव, वेदप्रकाश, विनोद त्यागी, परसादी कुशवाह, हरिविलास राठौर, हरिवल्लभ श्रीवास, आकाश कौशल आदि उपस्थित रहे।