ग्वालियर – विप्रा ब्राह्मण महिला मंच द्वारा 3 मई को अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में शारदा बालग्राम,आर के वी एम स्कूल डी बी सिटी रोड स्थित में रहने वाले बच्चों के साथ मनाया गया वहाँ के रहने वाले बच्चों के लिए इस भीषण गर्मी में से बचाव के लिए विप्रा संगनियों द्वारा कूलर की व्यवस्था की गई और साथ ही वहाँ रहने वाली बच्चियों के लिए आवश्यक वस्तुओं और खाने पीने की वस्तुओं का वितरण किया गया उसके बाद सभी संगनियों ने विप्रा ऑफिस पर जाकर परशुराम जी का पूजन किया यह कार्यक्रम पाँच से छः बजे तक चला इस कार्यक्रम में उपस्थित संगनियाँ……श्रीमती डॉ राजरानी शर्मा, ज्योति शर्मा, सुनील शर्मा,मेघा गुप्ता,डोली दीक्षित,सुमन तिवारी, अर्चना शर्मा, निर्मला शर्मा, नीलम शुक्ला, दीप्ति शर्मा, मंजू शर्मा, सीमा दुबे,रश्मि त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित हुए।
रिपोर्टर गिर्राज बैसान्दर