उपचुनाव के समय राज्य मंत्री गिर्राज डण्डौतिया ने अत्यधिक भार से निजात पाने के लिए आदर्श आचार संहिता से एक दिन पहले किया था पी टी आर के लिए भूमि पूजन।
जनप्रतिनिधि का गैर जिम्मेदाराना रवैया कैसे मिले समस्या से निजात
थरा /अंबाह भीमसेन सिंह तोमर/अवधेश सिंह तोमर। जहां बिजली कटौती पूरे प्रदेश में एक बड़ी समस्या बना हुआ है। जिसकी एक समस्या कोयला को बता कर बिजली वितरण कंपनियों ने अपना पक्ष तो रख दिया और पल्ला झाड़ दिया। लेकिन उनकी विधुत वितरण व्यवस्था में लगने वाले उपकरणों आदि पर गौर नहीं फरमाते। थरा विधुत उपकेन्द्र पर से संबंधित लगभग पंपों और आबादी को लगभग दो दर्जन से अधिक गांवों को विधुत प्रदाय की जाती है। जिससे अत्यधिक भार, और उपकरण प्रर्याप्त न होने का खामियाजा किसान बंधु और आम लोगों को भुगतना पड़ता है बिजली उप केन्द्र पर एक ही पी टी आर पर थरा आबादी, जलका नगरा आबादी और पंप ,जालौनी पंप का लोड होने से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है अब इसमें अगर किसानों को पंप लाइन चालू है तो या तो थरा आबादी से संबंधित गांव की लाइन कट करनी, होगी या जलका नगरा से संबंधित गांवों की व्यवस्था में कटौती करनी पडती है जिससे इस भीषण गर्मी में लोगों तपना पड़ता ह ऊर्जा मंत्री के गृह तहसील, गांव में जब, उचित संसाधनों का अभाव है तो प्रदेश में क्या स्थिति होगी अंदाजा लगाया जा सकता है जब इस विषय पर पक्ष जानने के लिए वर्तमान ऊर्जा निगम के अध्यक्ष और तात्कालीन राज्य मंत्री गिर्राज डण्डौतिया से संपर्क करना चाहा तो पहले तो उनके निज सहायक ने जन सुनवाई का हवाला देकर आधा घंटे में बात करने की बात कही । लेकिन एक घंटे बाद भी फोन दोबारा रिसीव नहीं किया गया वहीं वर्तमान विधायक रविंद्र सिंह भिडौसा से संपर्क किया तो उन्होंने फोन उठा कर होल्ड पर रख दिया। और लगभग पांच मिनट के बाद भी ज़बाब नहीं दिया गया। जिसमें । हमने इस विषय पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया। । विक्रांत धुवे,जे ई थरा। अत्यधिक भार होने से बिजली कटौती हो रही है। और थरा में लोड अत्यधिक होने से माता के पुरा का प्रपोजल शासन को भेजा है। फाइल पेंडिंग और अप्रुबल होने से थरा । फीडर पर भार से निजात मिल जाएगी। रबी कांत प्रजापति ए ई अंबाह। माता के पुरा पर उपकेन्द्र प्रस्तावित है और शासन स्तर पर फाइल अप्रुबल होने,समय लगेगा। नए टी पी आर की मांग पत्र संबंधित जानकारी नहीं है। और संबंधित ए ई को बोल कर हाली व्यवस्था के उचित प्रबंध किए जाएंगे। अभय चोपड़ा, उपमहाप्रबंधक अंबाह।