युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र मुरैना एवं पतंजलि योग पीठ परिवार मुरैना के द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 20 मई 22 को चंबल कॉलोनी मुरैना में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पतंजलि योगपीठ के प्रभारी राजेश शर्मा अध्यक्षता योग पीठ प्रशिक्षक श्री तहसीलदार बेसला जी द्वारा शुभारंभ किया गया शुभारंभ की कड़ी में नेहरू युवा केंद्र मुरैना के रामविलास शर्मा अंकित भाटेले द्वारामुख्य अतिथि अध्यक्ष जी एवं प्रशिक्षक का जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इसी कड़ी में नेहरू युवा केंद्र मुरैना के उपनिदेशक श्री राकेश सिंह तोमर जी द्वारा योग कार्यक्रम के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी इसी क्रम में योग प्रशिक्षक तहसीलदार बैसला जी श्रीमती हेमा सिंघल जी ने युवाओं को महिलाओं को योग के बारे में और योग कौन-कौन से हैं उसके बारे में जानकारी दी जैसे कपाल भारती ओम वीलोम वज्रासन वस्त्र का भुजंगासन गोमुखासन मनडूकाआसन प्राणायाम आदि आसन का अभ्यास कराया गया और योग आचार्य श्री बैंसला ने बताया ये योग कार्यक्रम दिनांक 21 मई 22 से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 22 तक निशुल्क सिखाया जायेगा जिसका शुभारंभ श्री मान रूस्तम सिंह पूर्व मंत्री द्वारा किया जाएगा लोगों से अपील है कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा शिविर का लाभ ले कार्यक्रम में रामविलास शर्मा अंकित भाटेले धर्मेंद्र मंगल राजेश सिंह सिकरवार दीनदयाल शर्मा आदि लोग उपस्थित थे