मुरैना – हमारा मुकाबला धनवान, बाहुबलियों से होगा- विजय राजे परमार। ।
मुरैना। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों,को अब सभी पार्टियों ने अपने अपने स्तर पर संगठन बैठक, रणनीति तैयार आदि , विषयों पर रणनीति पूर्ण बैठक और तैयारियां शुरू कर दी है। इसी क्रम में आज आम आदमी पार्टी की भी जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक जिला कार्यालय,जौरा रोड़ मुरैना में संपन्न हुई। जिसमें जिला अध्यक्ष विजयराजे परमार ने बताया कि इस बार चुनाव हम बड़े बड़े धनाढ्य, और बाहुबलियों से सीधे मुकाबले में उतरेंगे। और हम आम आदमी की जन कल्याणकारी योजनाएं और समस्याओं, मुद्दों पर चुनाव लडेंगे और विजय निश्चित रूप से मिलेगी। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष श्री कृष्ण कुशवाह, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा मंयंक सिंह तोमर संभावित प्रत्याशी (नगर पालिका अध्यक्ष पोरसा) जिला प्रवक्ता शिव दत्त शर्मा, विष्णु दत्त शर्मा, डॉ सोलंकी, हरिजन प्रकोष्ठ ब्रह्म जीत सखबार, किसान प्रकोष्ठ प्रयागराज शर्मा,चंदवरन सिंह तोमर,नगर पालिका संयोजक, सोनपाल परिहार, युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित जादौन, अन्य गणमान्य नागरिक और कर्मठ कार्यकर्ता की उपस्थिति गरिमा मय थी। सभी संभावित प्रत्याशी को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें आगे अपने क्षेत्र में निरंतर जन सेवा में लग जाएं।