मुरैना भारतीय जीवन बीमा निगम में कार्यरत विकास अधिकारी और एस अकैडमी कोचिंग के संस्थापक संदीप शर्मा पिछले तीन वर्षों से पर्यावरण बचाने की मुहिम में लगे हुए है इन वर्षों में गाँव से लेकर शहर के भिन्न भिन्न स्थानो पर वे ब्रक्षारोपण जागरूकता की बैठक कर चुके है इसी के अंतर्गत 17 अक्टूबर 2021 को एक दिन में दसहज़ार पेड़ लगाने का कार्य भी किया गया। इस तरह 20000 से अधिक पेड़ मोरेना के 200 से अधिक स्थानो पर लगवा चुके है।
इन बैठकों के लिए मुख्य रूप से शनिवार और रविवार का दिन चुना जाता है इसमें उल्लेखनीय बात यह है मोरेना ज़िले के गाँव में उनकी वोलेंटियर्स की टीम सहयोग करती है इसी क्रम में कैलारस के पास खुटियानीहार गाँव में ब्रक्षारोपण किया । उस ब्रक्षा रोपण में जो मुख्य वोलेंटियर्स सहयोग की भूमिका में रहे वो है दिनेश शर्मा,मनीष शर्मा ,विक्रम प्रजापति,दीपेश शर्मा,अंकित गोड़ आदि इस पूरे कार्यक्रम में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है कि पेड़ लगे और बड़े भी हो क्योंकि इन बैठकों में आए हुए लोगों को केवल एक या दो पोधे दिए जाते है और उन्हें बड़ा करने की सपथ दिलाई जाती है अतः नब्बे प्रतिशत तक पोधे जीवित रहते है यहाँ यह बताना भी ज़रूरी है कि इस ब्रक्षारोपण के लिए वे अपने निजी पैसे से पोधे देवरी हिगोना नर्सरी से ख़रीदते है