अंबाह प्री मानसून की दस्तक से सुबह से तेज़ धूल भरी आंधी से गांव में आज किसान धमेंद्र सिंह तोमर,पुत्र तुलाराम सिंह तोमर की भेंस पर पेड़ गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार। किसान धमेंद्र सिंह तोमर की पत्नी ने सुबह भैंस को चारा खिला कर नहलाया और पेड़ के नीचे छाया में बांध आई और जब मौसम खराब होते दिखाई दिया और जब तक पेड़ के नीचे से भैंस को वहां से खोलने के लिए पहुंची ही थी कि ऊपर से एक डगार नीचे गिरी और भैंस नीचे बैठी हुई थी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हुई है। जिसमें धमेंद सिंह की पत्नी भी बाल
बाल बच गई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। धमेंद्र सिंह तोमर, के पास परिवार की आजीविका चलाने के लिए भैंस ही एक मात्र साधन था, जिसका दूध बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे, जिसमें अब आगे उसमें भी संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कई पेड़ों को नुकसान का आकलन भी करने पर मिला जिसमें, थरा के ही गढ़ी में थरा बिजली विभाग में लाईन मैन कार्य करने वाले छोटे सिंह तोमर पुत्र दंगल सिंह तोमर के यहां भी नीम का पेड़ उखड़ने से पानी के स्त्रोत और, पशुओं के चारे काटने की मशीन भी टूट गई।