अम्बाह। राजुल जैन ने बताया है कि अम्बाह में पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में चल रही विनम्र एकेडमी क्लास यह सुबह 7.15 से 8.30 बजे तक यह क्लास गर्मी की छुट्टियों तक चलेगी
बताया जाता है कि धार्मिक शिक्षण शिविर में छोटे छोटे बच्चे णमोंकार मंत्र शुद्ध पढ़ना अभिषेक करना पूजा करना पंच परमेष्टी पूजा करना शुद्ध भक्तामर पढ़ना बारह भावनाएं पढ़ना चालीसा चावल किस तरह से चढाना चाहिए। अभिषेक कहा लगाना चाहिए
दर्शन करते समय किस बात का ध्यान रखना चाहिए। रास्ते चलते समय हमको नीचे देखकर क्या देखना चाहिए ।आदि बातें राजुल जैन बालिका मंडल द्वारा सिखाई जाती है।