संजीव शर्मा जिला ब्यूरो RB न्यूज़ भिण्ड
अवैध हथियारों एवं गुण्डा बदमाशों की धरपकड़ हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) एवं थाना प्रभारियों को आगामी त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए भिण्ड पुलिस ने अवैध हथियार तस्कर को पुलिस अधीक्षक भिण्ड श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में अवैध हतियारों एवं गुंडा बदमाशों की धरपकड़ हेतु समस्त राजपत्रिक अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिए निर्देशित किया गया था
इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मेहगाँव श्री आर० के० एस० राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरासों चंद्रप्रकाश सिंह चौहान को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक हथियार तस्कर भिण्ड जिले में अबैध पिस्टल व कट्टों की खेप खपाने के लिए कहीं जाने की फिराक में कैरोरा तिराहा अमायन गाता रोड पर खड़ा है, जिस पर से थाना प्रभारी बरासों सी०पी०एस० चौहान के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखविर द्वारा बताये स्थान कैरोरा तिराहा गाता अमायन रोड पहुंचे जहाँ एक व्यक्ति बैग लिए खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर हाथ में बैग लेकर भागने की कोशिश करने लगा, जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेरकर पकड़ा तथा उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें 8 पिस्टल 32 बोर मय मेग्जीन 4 कट्टे 12 बोर, 1 कट्टा 315 बोर तथा प्रथक से 4 जिंदा राउण्ड 32 बोर, 1 जिंदा राउण्ड 12 बोर, 1 जिंदा राउण्ड 315 बोर मिले, जिस पर से थाना बरासों में अपराध क्रमांक 49/2022 धारा 25(1)(a), 5, 25(1-b)(a), 3, 26 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त आरोपी के विरुद्ध पूर्व में थाना कोतवाली जिला भिण्ड में भी अपराध पंजीबद्ध है।
जप्त मसरूका का विवरण
1. 32 बोर की
08 पिस्टल
2. 12 बोर के – 04 कट्टे
3. 315 बोर का 01 कट्टा
4. 32 बोर पिस्टल के 04 जिन्दा राउण्ड, 12 बोर कट्टे का 01 जिंदा राउंड, 315 बोर कट्टे का 01 जिंदा राउंड कूल मशरूका कीमती 2.25 लाख रुपये
सराहनीय भूमिका :
उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी बरासो सीपीएस चौहान, एएसआई आरडी चौधरी, प्र. आर. जुगराज चौहान, प्र. आर. राजवीर कुशवाह. प्र. आर. अनिल शर्मा, आर शिवशकर, आर. मनोज कुशवाह, सैनिक अरविंद यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।