13 जोड़ों ने रखा वैवाहिक जीवन में पहला कदम
फफूंद औरैया। क्षेत्र के गांव रामपुर अड्डा प्रह्लादपुर में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में औरैया, इटावा, आगरा, कन्नौज, कानपुर देहात के 13 जोड़ों ने वैवाहिक जीवन में पहला कदम रखा।
फफूंद के गांव रामपुर अड्डा प्रह्लादपुर में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य अतिथि सपा विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि बंजारा समाज में सामूहिक विवाह का आयोजन देखकर बेहद खुशी हो रही है। ऐसे समारोहों से अमीर और गरीब के बीच की खाई पटती है।
आयोजकों ने नव विवाहित जोड़ों को दान दहेज और खुशहाल दांपत्य जीवन जीने का आशीर्वाद देकर विदा किया गया। इस दौरान सभी के लिए खाने व नाश्ते का भी इंतजाम किया था। कार्यक्रम आयोजक पूर्व राज्यमंत्री अतर सिंह नायक, मेरठ से आए बैंक प्रबंधक आरएल नायक, जालौन के पूर्व ब्लाक प्रमुख पवन गुर्जर, आगरा के पूर्व ब्लाक प्रमुख रामस्वरूप नायक ने कार्यक्रम में शामिल लोगों का आभार जताया। इस दौरान प्रधान आमपुर दिनेश कुमार नायक, गिरजेश निगम, शिवदत्त सिंह नायक, श्याम मनोहर नायक मौजूद रहे।
इन जोड़ों का हुआ विवाह
इटावा के माखनपुर लुइया की रूबी संग अजय सिंह निवासी हरदुआ कानपुर देहात
औरैया के गुलाबपुर की प्रेमवती संग तीरथ सिंह निवासी डेरा बंजारा भौंतापुर औरैया
औरैया के रामपुर अड्डा की रेखा संग रमन निवासी गुरदही सिंकदरा कानपुर देहात। यहीं की राखी कुमारी संग नरेंद्र सिंह निवासी रामनगर बस्ता, कन्नौज
औरैया के बुढ़ानपुर निवासी स्वाति संग नीरज निवासी फतेहाबाद रोड, आगरा
अयाना के स्वरूप नगर निवासी पूजा संग अजीत निवासी मठिया नगला, कन्नौज
कानपुर देहात के रंजीतपुर निवासी पूनम संग राहुल निवासी कृपालपुर अकबरपुर, कानपुर देहात।
कानपुर देहात के रणधीरपुर की किरन संग योगेश निवासी मक्खनपुर कसाबा कन्नौज,
औरैया के आजादपुर निवासी संध्या कुमारी संग रवि सिंह निवासी सहनीपुर, कानपुर देहात के अलावा औरैया की मधु संग योगेश, वर्षा संग केपी, रश्मि संग राजू, काजल संग नरेश का विवाह संपन्न कराया गया।
