संजीव शर्मा जिला ब्यूरो RB न्यूज़ भिण्ड
भिण्ड।जिले में द्वितीय चरण के मतदान के लिए भिण्ड और अटेर क्षेत्र में पंच,सरपंच, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्यों के निर्वाचन के लिए 1 जुलाई को मतदान होगा। मतदान केंद्रों तक कर्मचारियों को पहुंचाने के लिए लगभग 180 बसों की जरूरत है। अबतक 50 बसें ही उपलब्ध हुई हैं। 130 बसों की जरूरत और है जिला परिवहन अधिकारी ने कहा है कि जिन ऑपरेटर को पहले जानकारी दी जा चुकी है वो समय पर बसों को उपलब्ध करवा दें अन्यथा बसों की धरपकड़ शुरू की जाएगी और परमिट भी निरस्त किया जाएगा। बसों का जो टारगेट मिला है, उतनी बसें प्रशासन को देनी है।
1 जुलाई को जिले में पंचायत चुनाव के लिए द्वितीय चरण का मतदान है। इन मतदान केंद्रों पर कर्मचारियों को पहुंचाने के लिए वाहनों की जरूरत है। जिला प्रशासन ने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय को (आरटीओ) को 180 बसें अधिग्रहित करने की जिम्मेदारी दी है। इसके चलते दो दिनों से आरटीओ ने बसों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन पर पूरी बसें नहीं पहुंची है, जिसके चलते सख्ती बरती जा रही है।परिवहन अधिकारी अनुराग शुक्ला ने बताया कि जो स्कूल बस भी चुनाव में प्रयोग की जाएगी उससे छात्रों पर भी प्रभाव पड़ सकता लेकिन स्कूल प्रवंधन द्वारा अभिभावकों को भी इसकी सूचना भी दी जा रही है। चुनाव से बसें लौटने के बाद ही भौतिक रूप से स्कूल खुल सकेंगे। बसें 2 जुलाई को ही वापस लौट सकेंगी। आरटीओ अनुराग शुक्ला का कहना है कि चुनाव के लिए बसों का अधिग्रहण हो चुका है।चुनाव में बसों का अधिग्रहण होने से रूट पर भी बसें घट जाएंगी, जिससे यात्रियों की भी परेशानी का समाना करना पड़ सकता है। बसों की संख्या कम होने से जो बसें सड़कों पर दौड़ेंगी, उनमें यात्रियों का दवाब बढे़गा। चार दिनों तक बसों की कमी रहेगी।सफर मुश्किल होगा।