गोरमी/मुकेश
सिंह भारतीय जनता पार्टी मंडल गोरमी द्वारा नगर के थाना रोड स्थित मुक्तिधाम एवं गल्ला मंडी प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम में दो दर्जन से ज्यादा छायादार एवं फलदार वृक्षों को लगाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री राजकुमार जैन एवं भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुभाष थापक उपस्थित थे इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जिला मंत्री राजकुमार जैन ने कहा एक वृक्ष सौ पुत्र के समान होता है इसलिए हम सब का कर्तव्य है कि ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं जिससे हमारे आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ हवा मिल सके वृक्षारोपण से बड़ा संसार में कोई परोपकार नहीं है इसलिए हम सब लोग नगर में सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण के कार्यक्रम आगे भी इसी प्रकार जारी रखेंगे इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुभाष थापक ने कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रोजाना एक वृक्ष लगाते हैं उन उनके आह्वान पर एवं उनकी प्रेरणा से भारतीय जनता पार्टी मंडल गोरमी ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया है यह बड़ा ही पुनीत कार्य है हम सब कार्यकर्ता आज यह प्रतिज्ञा लेते हैं कि हम अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएंगे एवं अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे जिससे पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल महामंत्री निर्मल आर्य रामप्रताप यादव युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओमकार यादव दिनेश यादव शिवराज यादव रणवीर परमार मोनू शर्मा राहुल थोकदार रवि सोनी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।