गोरमी – वार्ड नंबर 10 से तीसरी बार विजय हुई सुमन मुकेश यादव – जी हां हम बात कर रहे हैं गोरमी नगर परिषद के वार्ड नंबर 10 से लगातार तीसरी बार पार्षद बनी सुमन मुकेश यादव की, जिन्होंने लगातार तीसरी बार पार्षद पद पर विजय प्राप्त कर हैट्रिक लगाई है उनकी हैट्रिक इस बात का प्रतीक है कि जनता के प्रति उनका समर्पण और त्याग इतना रहा है कि जनता उनको बार-बार पार्षद पद के लिए चयन कर रही है, हम आपको बता दें कि सुमन मुकेश यादव का व्यक्तित्व बहुत ही कुशल और अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित है, केवल वार्ड 10 में ही नहीं बल्कि संपूर्ण नगर परिषद में कहीं भी किसी कार्य की आवश्यकता पड़ती है तो मुकेश यादव हर संभव प्रयास कर उसको पूरा करने की कोशिश करते हैं, बड़ों की स्वच्छता की बात हो या फिर किसी गरीब को आर्थिक सहायता या किसी गरीब की बेटी की शादी की बात हो मैं मुकेश यादव जनता की सहायता करते हैं, जनता के प्रति उनका जो समर्पण का भाव है उसी कारण जनता उन्हें बार-बार पार्षद पद के लिए चयन करती है, अपने त्याग और कर्तव्यनिष्ठा के कारण ही आज लगातार फिर उन्होंने पार्षद पद पर विजय प्राप्त की है, उनकी विजय प्राप्त करने के उपरांत वार्ड वासियों ने उनका धूमधाम से स्वागत कर तुला दान किया
मौ = भिंड कलेक्टर श्री छोटे सिंह जी ने मौ मैं नवनिर्वाचित तहसील की बिल्डिंग जो सेवड़ा रोड मेला ग्राउंड में बन रही है उसका निरीक्षण किया जिससे मौ कस्बा क्षेत्र के लोगों को गोहद 30 किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़ेगा ऐसे सारी समस्या का समाधान मौ तहसील में हो सकेगा उसके बाद उन्होंने गौशाला […]
Reported by- *RB NEWS INDIA* गोरमी-नगर से पांच किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत मानहड़ में मैन त्रिराहे से लेकर पंचायत भवन तक के एरिया को आज तहशीलदार शिवदत्त कटारे, टी आई मनोज राजपूत ,बी एम ओ डॉ रामसेवक शर्मा के द्वारा काँटेन्मेंट एरिया घोषित किया गया, ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत मानहड़ निवाशी गुड़िया पुत्री पूरन […]
दतिया @RBNewsindia.com>>>>>>>>>गृह मंत्री ने ग्राम निचरौली में 67 लाख 61 हजार के 4 कार्यो का शिलान्यास एवं 43 लाख 69 लाख की लागत के 12 कार्यो का लोकार्पण किया। मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने तीन दिवसीय दतिया प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत निचरौली में 67 […]