भिण्ड मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ने रविवार को मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत संचालित बैचलर ऑफ सोशल वर्क एंड मास्टर ऑफ सोशल वर्क (कम्युनिटी लीडरशिप एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट) की कक्षाओं का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11:00 बजे एम जे एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिंड में तथा सभी विकासखंडों में संपन्न किया गया।
बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू के उपस्थित सभी छात्रों को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक जन अभियान परिषद ने मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम की रूपरेखा कक्षाओं का संचालन एवं जन अभियान परिषद द्वारा संचालित गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी।जिला समन्वयक जन अभियान परिषद ने कार्यक्रम के संबंध में अवगत कराते हुए बताया कि *राज्य शासन के निर्देशानुसार यह उन्मुखीकरण कार्यक्रम मध्य प्रदेश के सभी 313 विकास खंडों में प्रारंभ किया जा रहा है भिंड जिले के सभी सभी छह विकासखंड में भी आज इस कार्यक्रम का उन्मुखीकरण किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के
माध्यम से समाज के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे युवाओं को तैयार करना है जो विकास की समस्याएं से रूबरू हो सकें और उनके समाधान के लिए प्रभावी पहल कर सकें। इस पाठ्यक्रम के माध्यम से राज्य शासन द्वारा प्रदेश के अंदर स्किल्ड हुमन रिसोर्स तैयार कर विकास के काम में जनभागीदारी खड़ा करना भी प्रमुख उद्देश्य है साथ ही स्वरोजगार के संसाधन भी विकसित करना है
मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत बीएसडब्ल्यू एवम एमएसडब्ल्यू की कक्षाओं संचालन प्रति रविवार विकासखंड में स्थित सभी शासकीय महाविद्यालयों में किया जावेगा भिंड विकासखंड और अटेर
की कक्षाओं का संचालन एम जे एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिंड में प्रति रविवार होगा। इस कार्यक्रम से जुड़े छात्रों को शासन द्वारा समय-समय पर संचालित विभिन्न अभियानों से भी जोड़ा जावेगा जिससे विकास के कार्यों में जनभागीदारी की जा सके
छात्रों को नई शिक्षा नीति के संबंध में जानकारी देते हुए जिला समन्वयक ने बताया कि राज्य शासन द्वारा प्रारंभ किए जा रहे ,इस पाठ्यक्रम के माध्यम से छात्रों को सैद्धांतिक अनुभव के साथ साथ व्यावहारिक अनुभव भी सीखने को मिलेगा । इस पाठ्यक्रम को सस्टेनेबल डेवलपमेंट एवं इन गोल्स को पूरा करने में जिन शासकीय विभागों का या उनकी योजनाओं का सहयोग है उन सभी को भी इस पाठ्यक्रम में समाहित किया गया है अतः या पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को भविष्य की दृष्टि से आगे बढ़ने में सहायक सिद्ध होगा
E learning portal , mobile App LMS के संबंध में विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई। अगले रविवार से जिले के प्रत्येक महाविधालय में बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू की कक्षाओं का संचालन विधिवत प्रारंभ किया जाएगा।