जिनकी कंधो पर क्षेत्र की सुरक्षा और जनता की रक्षा का दायित्व हो वह अपने ही क्षेत्र की जनता से वसूली करने पर तुले हुए है यदि कर किया अंदाजा लगाया जा सकता है कि आपकी खाकी धारी से लोग कितने सुरक्षित है ताजा मामला सनिचरा बाबू चौकी इंचार्ज के द्वारा ग्राम सभा नेगुआ (विकासखंड नाथ नगर) द्वारा किया जाता है। हालही का मामला ग्रामसभा नेगुआ का है ।जो की सगे दो भाईयों में छत पर आने जाने का और जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद था दूसरा भाई बाहर से कमाकर आया हुआ था उससे कुछ चन्द रुपए लेकर छोटे भाई को मां बहन की गालियां देते हुए कांस्टेबल टेबल द्वारा प्रताड़ित किया गया और धमका कर घर से जबरन उठा लिया गया जैसे मानो बहोत बडा खूनी और अपराधी हो सुबे में शासन कर रही उत्तर प्रदेश योगी सरकार आपसी तालमेल बनाए रखने और सुलह कुल की नीतियों पर बल देते हुए भाई चारगी का बर्ताव करने को कहीं थी परन्तु ऐसा कुछ भी नहीं है योगी आदित्यनाथ सरकार के शासनादेश का पालन नहीं कर रही है जिला संतकबीर नगर की पुलिस एक नेक और सज्जन ब्यक्ति को अपराधी बनाने कि बहोत बड़ी भूमिका है यूपी पुलिस की ।