03 वर्ष की बच्ची शिकायत पुलिस पहुची उसके घर, उसकी समस्या का निवारण कर किया परिवारजनो को सुपुर्द
आज दिनॉक 17-12-2018 को थाना दुधारा की पुलिस चौकी पचपोखरी पर 03 वर्ष की एक बच्ची (नाम फलक) अपनी मॉ की शिकायत लेकर चौकी प्रभारी पचपोखरी उ0नि0 श्री जितेन्द्र यादव के पास आयी, बच्ची को देखकर चौकी प्रभारी ने तुरन्त उसके सम्बन्ध मे जानकारी ली, लोगो से पूछताछ करने पर पता चला कि यह बच्ची स्वयं लोगो से *“पुलिस का घर कहा है ?”* यह पूछते हुये यहा आयी है, इसका घर यहा से कुछ दूरी पर ग्राम पचपोखरी मे है । इसके उपरान्त चौकी प्रभारी पचपोखरी ने उस बच्ची से उसकी समस्या पूछी, बच्ची ने बताया कि मेरी मॉ मुझे मारती है और स्कूल भी नही भेजती है बच्ची के इस कथन को सुनकर चौकी प्रभारी तत्काल उस बच्ची के साथ उसके घर गये और उसकी समस्या के सम्बन्ध मे परिवार वालो से बात कर बच्ची को उसके परिवार को सुपुर्द किया ।
रिक्रूटो आरक्षियो ने किया फायरिंग का अभ्यास
पुलिस लाइन संतकबीरनगर मे प्रशिक्षित हो रहे रिक्रूट आरक्षियो के प्रशिक्षण के क्रम मे आरक्षियो को फायरिंग का अभ्यास कराया जा रहा है जिसके क्रम मे आज दिनॉक 17-12-18 को 86 रिक्रूट आरक्षियो ने फायरिंग रेंज एयरफोर्स गोरखपुर पर फायरिंग का अभ्यास किया ।