ब्रेकिंग कोदवट बाजार संत कबीर नगर
जिसमें भगवान श्री राम ने 14 वर्ष बिताने के बाद आज पुनः अयोध्या लौटे।अयोध्या वासियों में खुशियों का अपार लहर छा गई।
और अतिथि के रूप में पहुंचे भगवान श्री राम चंद्र के राज तिलक समारोह में ।
रघुराज सिंह श्रम एवं नियोजन राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश और
मंत्री जी ने वहां के जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री रामचंद्र जी राजघराने के होते हुए भी ।
पिता के आदेशानुसार 14 वर्ष वन में तरह-तरह की प्रशानियो का सामना करते हुए और वहां पर भी पत्नी वियोग हुआ और रावण का अंत करते हुए लंका में विजय हासिल कीये।
और साथ-साथ भभीषण को लंका का राजा बनाएं उनका राज तिलक करने के बाद पुनः अयोध्या लौटे ।और
कहे की इस खुशीयो के मौके पर हमारा सौभाग्य और यहां की जनता का प्यार खींचकर हमे अलीगढ से आज संत कबीर नगर के धरती पर लाया ।
कि भगवान श्री रामचंद्र जी का राज तिलक के शुभ अवसर पर आने का अवसर प्राप्त हुआ और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए वहा के जनता को धन्यवाद देते हुए अपनी वाणी को विराम दिये।
और मंत्री जी के साथ में आए प्रमुख संघ के अध्यक्ष दिगपाल पाल, सतपाल पाल गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष एवं एमएलसी प्रतिनिधि एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमरीश राय युवा मोर्चा के शैलेंद्र मिश्रा एवं कमलेंद्र विक्रम मिश्र भाजपा के जिला मंत्री जगदंबा श्रीवास्तव और भाजपा के तमाम नेता गण भगवान श्री रामचंद्र जी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
और रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्रवण पाल जी प्रबंधक मुन्ना पाल कैलाशी देवी महाविद्यालय कोदवट प्रचार सोमनाथ पाल विनीत पाल ,राम उजागीर निषाद, उमा दत्त पाठक, अनिल पाल, विजय नारायण पाठक, रामकरन बारी, देवदत्त पाठक, मनीराम निषाद, बृजेश पाल दिलीप शर्मा कटार मिश्र वाले तमाम लोग मौजूद थे