संत कबीर नगर
जिला संतकबीर नगर के शहर खलीलाबाद में जी आर एकडमी की एक नई पहल (पेशकश) शिक्षा के क्षेत्र में अपने परचम को लहराता दिख रहा है जी आर एकडमी विद्यालय के प्रबंधक श्री धनश्याम तिवारी जी से बातचीत में उन्होंने कहा कि मार्डन शिक्षा को ध्यान में रखते हुए…..………………इसकी शुरुआत शहर में किया जा रहा है। जिससे नौव निहालो का उज्जवल भविष्य सवारा जा सके और इसने एडमिशन के लिए नए शिक्षा सत्र फरवरी से चालू किए जाएंगे।