धनघटा /संत कबीर नगर
विवाद पर उतारू गिरफतार हुए 14 व्यक्तियां को पुलिस ने भेजा चालान
राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
बीते 24 घंटे के दौरान धनघटा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विवाद पर उतारू कुल 14 व्यक्तियों को धनघटा पुलिस ने गिरफतार कर शान्तिभंग की आशंका के मद्देनजर गिरफतार कर उन्हें धारा 151 के तहत चालान कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के स्थानीय गागरगाड़ धनघटा कस्बा निवासी विनोद कुमार, रामचरन व शिवचरन मिलकर विपक्षी हरीराम, संतोष कुमार तथा संजयकुमार आपस में मारपीट पर उतारू हो गए जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त सभी को गिरफतार कर लिया। इसी प्रकार मारपीट पर उतारू थाना क्षेत्र के भोतहा गांव निवासी रामसागर, अशोक कुमार, रामकिशुन, रामउजागिर, रामअवध तथा रामजीत को भी मंगलवार की देर शाम मौके पर पहुचकर गिरफतार कर लिया। इसी क्रम में विवाद पर उतारू अशरफपुर गांव निवासी राजेन्द्र पुत्र झिनकू तथा बड़गों गांव निवासी रामअचल पुत्र चतुरी को भी गिरफतार कर उनके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई करते हुए धारा 151 के तहत एसडीएम न्यायालय में चालान भेज दिया है। थानाध्यक्ष करूणाकर पाण्डेय ने बताया कि गिरफतार उक्त सभी व्यक्तियों का एसडीएम न्यायालय में चालान भेज दिया है।