अफ्रीकी देश में गांधी प्रतिमा हटाने के निर्णय पर श्री रघु ठाकुर करेंगे दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान में 4 जनवरी को बैठक।
बैठक में सभी सम विचार वाले साथी आमंत्रित।
नई दिल्ली। अंततः अफ्रीकी देश घाना के विश्वविद्यालय से छात्रों के विरोध के आधार पर महात्मा गांधी की प्रतिमा हटाने का निर्णय विश्वविद्यालय ने कर लिया है। छात्रों के विरोध का आधार अरुंधती रॉय की पुस्तक में वर्णित गलत प्रस्तुतियां हैं। गाँधी जी आज इन आरोपों का उत्तर देने के लिए दुनिया में नहीं है पर यह दायित्व हम उनके वैचारिक अनुयायिओं का है। यह बात देश के प्रख्यात समाजवादी चिंतक व विचारक लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक श्री रघु ठाकुर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कही उन्होंने कहा कि हम सभी समविचार वाले साथी 4 जनवरी 2019 दिन शुक्रवार को दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान में एक बैठक का आयोजन कर रहे हैं। इस बैठक में भाग लेने के लिए सभी समविचार वाले साथी आमंत्रित हैं।
असगर खान
प्रवक्ता
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी