मुरैना । कमलनाथ के मंत्रिमंडल के गठन को अभी कुछ ही घंटे बीते है कि उसका विरोध शुरू हो गया है । एक तरफ सपा, बसपा और निर्दलीय इसके खिलाफ गोलबंद हो रहे हैं वहीं मंत्री ने बनाये जाने से नाराज एदल सिंह कंसाना समर्थक सड़को पर उतर आए है । उन्होंने आगरा – मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया है ।
कंसाना दिग्विजय सिंह के कट्टर समर्थक माने जाते है । वे पहली बार बसपा से विधायक बने थे लेकिन बाद में दिग्विजय के कहने पर कांग्रेस में शामिल हो गए थे । वे दिग्विजय सरकार में मन्त्री भी रहे । उन्हें सिंधिया विरोधियों में शुमार किया जाता है ।
सरकार बनने के बाद चम्बल संभाग से दो नाम मंत्री बनने के लिए पक्के माने जा रहे थे एक भिंड जिले से डॉ गोविंद सिंह और मुरैना जिले से कंसाना । लेकिन आज चौंकाते हुए कंसाना का नाम सूची से गायब था । हालांकि कंसाना संमर्थक भोपाल में समारोह में जाने के लिए पहुंच गए थे ।
शपथ ग्रहण में कंसाना का नाम न पुकारे जाने के बाद मुरैना जिले में उनके समर्थकों में खलबली मच गई । थोड़ी देर में गुस्साए संमर्थक आगरा – मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग आ गए और जाम लग गया । इस घटना के बाद सड़को पर सैकड़ों वाहन फंसे हुए है । इसके बाद तनाव और दहशत का माहौल है । पुलिस और प्रशासन मौके पहुंच गया है ।