भोपाल । सीएम कमलनाथ ने आज अपने बहु प्रतीक्षित मंत्रिमण्डल का विस्तार कर लिया । राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में 28 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । इसमे चम्बल संभाग में दिग्विजय सिंह गुट का दबदबा रहा । इस संभाग से वरिष्ठ विधायक डॉ गोविंद सिंह को ही मंत्री पद की शपथ दिलाई गई जबकि ग्वालियर संभाग में ज्योतिरादित्य सिंधिया का एकछत्र राज्य रहा । ग्वालियर से उनके तीन संमर्थक काबीना में स्थान पा गए जबकि गुना संसदीय क्षेत्र से बम्होरी से एमएलए महेंद्र सिंह सिसोदिया ने मंत्री पद की शपथ ली ।
सबसे बड़ा उलटफेर मुरैना और शिवपुरी जिले में हुआ । लगभग तय माने जा रहे दो दिग्विजय संमर्थक नेता मंत्री नहीं बन पाए । पिछोर से वरिष्ठ विधायक केपी सिंह और मुरैना के सुमावली से एमएलए ऐदल सिंह कंसाना का मंत्री बनना तय माना जा रहा था
दोनों दिग्विजय सिंह के कट्टर समर्थक हैं और उनके मंत्रिमंडल में रह चुके हैं । लेकिन कमलनाथ की सूची से ये दोनों नाम गायब थे । केपी सिंह को कल ही इसकी भनक लग गई थी लिहाजा वे रात को ही भोपाल से शिवपुरी लौट आये थे
इन्होंने ली मंत्री पद की शपथ –
विजय लक्ष्मी साधौ(महेश्वर)
सज्जन सिंह वर्मा(सोनकच्छ)
हुकुम सिंह कराड़ा(शाजापुर)
डॉ गोविंद सिंह (लहार)
श्री बाला बच्चन (राजपुर)
आरिफ अकील(भोपाल)
बृजेन्द्र सिंह राठौर(पृथ्वीपुर)
प्रदीप जायसवाल(बारा सिवनी)
लाखन सिंह यादव(भितरवार)
तुलसीराम सिलावट(सांवेर)
श्री गोविंद सिंह राजपूत(सुरखी)
श्रीमती इमरती देवी(डबरा)
ओमकार सिंह मरकाम(डिंडोरी)
डॉ प्रभुराम चौधरी(सांची)
श्री प्रियब्रत सिंह(खिलचीपुर)
श्री सुखदेव पांसे(मुलताई)
श्री उमंग सिंघार(गंधवानी)
हर्ष यादव(देवरी)
श्री जयवर्धन सिंह (राघोगढ़)
जीतू पटवारी(राउ)
श्री कमलेश्वर पटैल(सिहावल)
लखन घनघोरिया (जबलपुर)
महेंद्र सिसोदिया(ग्वालियर बम्होरी)
पी सी शर्मा(भोपाल)
श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर(ग्वालियर)
सचिन यादव(कसरावद)
सुरेंद्र सिंह बघेल(कुक्षी)
तरुण भनोत(जबलपुर)