02 अदद नाजायज चाकू के साथ 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार
थाना महुली पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगण 1- आलम उर्फ अफरोज पुत्र जहीरुद्दीन निवासी मोहम्मदपुर कठार थाना कोतवाली खलीलाबाद 2- आशीष उर्फ गचई पुत्र श्रीराम गुप्ता निवासी काजीपुर टोला मगहर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को 02 अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया ।
विदित हो कि प्रभारी निरीक्षक थाना महुली श्री शैलेन्द्र राय द्वारा बताया गया कि उक्त अभियुक्तगणों को उ0नि0 श्री मनोज कुमार त्रिपाठी मय हमराह द्वारा गस्त के दौरान लखनोहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 क्रमशः 414 / 18 व 415 / 18 धारा 4 / 25 शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल – उ0नि0 श्री मनोज कुमार त्रिपाठी चौकी मोलनापुर मय हमराह