दतीया। प्रदेश मे संचालित दस्तक अभियान के तहत क्षेत्रीय सेवा प्रदाताओं द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं खून की जांच करना, विटामिन ए की खुराक देना, आयरन सीरप देना व जरूरतमंद को रेफरल आदि की क्षेत्र में स्तिथि जानने हेतु न्यूट्रीशियन इंटरनेशनल (एन.आई.) के सम्भागीय समन्वयक ज्ञानेन्द्र दुबे, जिला एमजीसीए रामजीशरण राय व अशोक कुमार शाक्य के दल ने ग्राम खाई खेड़ा, धनोली, देगुवां गुजर व तिगरा में घर-घर जाकर बच्चों व उनके परिजनों से स्थिति जानी।
ग्रामीणों को दस्तक अभियान के तहत दी जाने वाली सेवाओं के लाभ के बारे में बताया साथ कुछ कमी मिलने पर संबंधित सेवा प्रदाताओं को पूर्ति करने की सलाह दी गयी। उक्त गांवों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ता से संपर्क कर अभियान के उद्देश्यों की पूर्ति करने हेतु आवश्यक सेवाएं देने की बात कही।
उक्त जानकारी रामजीशरण राय जिला एमजीसीए ने दी।