संतकबीरनगर :-
SR International Academy नाथनगर में छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया
राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
संतकबीर नगर ।एस आर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर में चल रहे तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे…
धनघटा — संतकबीर नगर ।एस आर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर में चल रहे तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन सूर्या इंटर नेशनल एकेडमी के प्रबंधक डा0 उदयनारायण चतुर्वेदी ने खिलाडियों को पुरस्कृत कर संमानित किये । सदर विधायक दिग्विजय नारायण जय चौबे जी ने इस मौक़े पर उन्होंने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा की खेल से जहाँ शरीर स्वस्थ रहता है वही खिलाडियों को आगे बढ़ने में खेल का महत्वपूर्ण योगदान रहता है उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ – साथ खेल में भी प्रतिभाग करना ज़रूरी होता है इस लिए हर छात्र छात्राओं को खेल के लिए भी आगे आना चाहिए ।एस आर एकेडमी के प्रबंधक व नाथनगर के पूर्व ब्लाक प्रमुख अजय प्रताप नारायण उर्फ राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि विद्यालय परिवार की सोंच है की विद्यालय में पढ़ रहे हर छात्र व छात्राऐ पढ़ाई के साथ – साथ खेल जगत में आगे बढ़ कर विद्यालय के साथ ही क्षेत्र ,जिले का नाम रोशन करते हुए अपने गुरूजन व माता पिता का नाम रोशन करे । उन्होंने कहा की इसी को ध्यान में रख कर विद्यालय परिवार हर वर्ष खेल के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है। खेल के अंतिम दिन सेमीफाईनल मुक़ाबले में प्राथमिक स्तर के कब्डडी रस्साकसी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में ब्लू हाउस व ग्रीन हाउस बालिका वर्ग में ग्रीन व ब्लू जीत दर्ज कर फाईनल मुक़ाबले में अपनी अपनी जगह बना ली वही कब्डडी प्रतियोगिता में सीनियर बालक वर्ग के ब्लू हाउस व ग्रीन हाउस व बालिका वर्ग में ग्रीन हाउस व येलो हाउस ने सेमीफाईनल जीत कर फाईनल मुक़ाबले में जगह बना ली । तो रस्सा कसी मुक़ाबले में प्राईमरी के बालक वर्ग में ब्लू हाउस व बालिका वर्ग में भी ब्लू हाउस जीत दर्ज की।