महिला अधिकारों के प्रति संवेदनशील बनाने हेतु पुलिस अधिकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम (दो दिवसीय) आयोजित
एंटीमार्टम व पोस्टमार्टम के साक्ष्य में सावधानी बरतें -डॉ. सतीश मान
दतिया। पुलिस अधिकारियों को महिलाओं पर होने वाले अपराधों के प्रति संवेदनशील बनाने हेतु दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के मार्गदर्शन में महिला प्रकोष्ठ दतिया द्वारा किया गया।
कार्यशाला में स्रोत व्यक्ति के रूप में डॉ. सतीश मान एफएसएल अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता रामजीशरण राय बालमित्र, सदस्य जिला पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र, सतीश उदैनिया पत्रिका समाचार, शाहजहाँ कुरैशी नजे संस्था, आदि उपास्थित रहे।
आयोजित प्रशिक्षण में एफएसएल अधिकारी डॉ. सतीश मान द्वारा साक्ष्य एकत्र करने बारीकियों की जानकारियों को देते हुए रेल कटिंग, जलने से , पानी मे डूबने से, फांसी पर लटककर हुई मृत्यु में किस प्रकार साक्ष्य एकत्र करना है बताया। मेडिकल प्रपत्र में चाही गयी जानकारी भरने हेतु सावधानी बताई।साथ ही शव विच्छेदन प्रतिवेदन में चिकित्सक से आवश्यक वी एस स्लाइड, प्राइवेट पार्ट, गर्भाशय की जाँच के बारे में बताया गया।
महिला प्रकोष्ठ के राजेन्द्र रजक व दीपक शुक्ला ने प्रशिक्षण के उद्देश्य बताते हुए स्रोत व्यक्तियों का परिचय कराया। उन्होंने प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर दिये। पत्रिका समाचार के सतीश उदैनिया ने पत्रकारिता एवं पुलिस से समन्वय पर अपने विचार प्रस्तुत किये साथ ही प्रेसनोट में आवश्यक बिंदुवार जानकारी दी।
वरिष्ठ समाजसेवी रामजीशरण राय बालमित्र/ पैरालीगल वॉलेंटीयर ने गर्भ धारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीकि अधिनियम 1994, एम टी पी एक्ट के कानूनी संबन्धित जानकारी देते हुए लैंगिक अपराधों से बालकों संरक्षण अधिनियम 2012 एवं कार्य स्थल पर यौन हिंसा अधिनियम 2013 की जानकारी देते हुए स्थानीय परिवाद समिति, आन्तरिक परिवाद समिति गठन करने की वैधानिक प्रक्रिया बताई गई। साथ ही महिला मुद्दों पर संवेदनशीलता बढ़ाने हेतु स्थानीय उदाहरण देने हेतु उन्मुखीकरण किया।
शाहजहाँ कुरैशी नाज समाजसेवी संस्था ने घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 व वन स्टॉप सेंटर की जानकारी दी। प्रशिक्षण में उप निरीक्षक
शैलेन्द्र राजौरिया सायबर सेल ने फेशबुक, बैंक के खाते सम्बन्धी सावधानियों के बारे में जानकारी दी।
एस. एल. शाक्य उप निरीक्षक कोतवाली, महेश शर्मा, सियाराम गौड़, आकाश सिंह, सियाराम शाक्य, राजेन्द्र सिंह, मनोज कुमार, जे एस सिकरवार, हुकुमसिंह यादव, टी एस लकड़ा सहित अन्य पुलिस अधिकारी जिले के विभिन्न थानों से प्रशिक्षण में उपस्थित रहे। इस अवसर पर राजेन्द्र रजक, दीपक शुक्ला, भगवती उपाध्याय, रवि राजावत सहित महिला प्रकोष्ठ स्टाफ उपस्थित रहा।