संतकबीर नगर
अपनी निष्ठा और ईमानदारी के प्रतीक रहे सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी
राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
जिला संत कबीर नगर जनपद के थाना मेहदावल में कार्यरत तीन एस0 आई0 व0 एक एच0सीपी0 व तीन होमगार्ड इक्तीस दिसंबर दिन सोमवार को थाना मेहदावल से सेवानिवृत्त हो रहे हैं जिनका विदाई समारोहआज दिन रविवार को मेहदावल थाने पर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में व समस्त पुलिस स्टाफ के द्वारा एस आई0 डी0पी0 तिवारी एस0 आई0 सीताराम पांडे एस0 आई0 जय प्रकाश यादव एच0सी0पी0 प्रभाकर राय एच0जी वासुदेव पांडे एचजी शिवकुमार एचजी सत्य नारायण पांडे समेत समस्त पुलिसकर्मियों को का बड़े हर्षोल्लास के साथ भावभीनी विदाई की गई सेवानिवृत्त हो रहे इन पुलिसकर्मियों का कार्यकाल बहुत ही स्वच्छ छवि वाला रहा है यह निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कार्यकाल को पूरा करते हुए थाना मेहदावल से सेवानिवृत्त हुए इस अवसर पर क्षेत्राधीकारी आनन्द कुमार पाण्डेय,एसआई धीरेन्द्र यादव ,एस आई रामभवन यादव , एस आई कैलाश यादव चौकी प्रभारी बनकसीया शैलेन्द्र शुक्ला ,एसआई रामध्वज सिंह समेत थाने और चौकी के समस्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे