भिंड। मिशन 2018 के विधानसभा चुनाव निर्वाचन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अटेर विधानसभा क्षेत्र के विकास का पैगाम लेकर सिरमौर बने विधायक अरविन्द सिंह भदौरिया अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिनांक 31 दिसम्बर सोमबार को भोपाल से श्रीधाम एक्एसप्रेस ट्रेन से सुबह चार बजे ग्वालियर आएगें, वहां से अपने काफिले के साथ भाजपा संभागीय कार्यालय 38 रेडक्रोस से सुबह 9 बजे भिण्ड के लिए प्रस्थान करेंगें। उनके आगमन को लेकर अटेर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत की तैयारियां करते हुए क्षेत्र की जनता एवं कार्यकर्ताओं से स्वागत के लिए भिण्ड पहुंचने के लिए आमंत्रित किया है।
भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ग्वालियर से अपने काफिले के साथ पार्टी के संभागीय कार्यालय से भिण्ड के लिए कूच करेंगें। जैसे ही उनका काफिला भिण्ड की सीमा में प्रवेश करेगा वहां से पहले से कार्यकर्ताओं के द्वारा ढोल ढमाकों एवं आतिशबाजी के साथ गोहद चौराहा पर उनकी आगुवानी करते हुए स्वागत करेंगें।
इन जगहों पर होगा विधायक का स्वागत एवं तुलादान
भाजपा अटेर मण्डल के पदाधिकारियों ने बताया कि भाजपा विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.अरविन्द सिंह भदौरिया गोहद चौराहे से सीधे मेहगांव की और रवाना होंगें जहां गोरमी व मेहगांव तिराहा, भिण्ड एवं मेहगांव तिराहा, अटेर की सीमा से लगे गांव बरोही तिराहा, ऐंतहार रोड़, सेमरपुरा रोड़, पुर, पिडौरा, लावन, की पुलिया दबोहा मोड़, भिण्ड बस स्टेण्ड होते हुए पुस्तक बाजार, बड़े हनुमान मंदिर, अटेर रोड़ से होते हुए कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत एवं फलों से तुलादान की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जहां से वह सीधे ऋषिकेश मैरिज गार्डन मुडियाखेड़ा मोड़ रोड़ में समय 11 बजे आयोजित विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं जनता के आभार व्यक्त कार्यक्रम को संबोधित करेंगें।