संतकबीरनगर :- जिला संत कबीर नगर के धनघटा जे एन यू मेमोरियल एकेडमी में तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता
राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
जिला संतकबीर नगर के धनघटा.तहसील अंतर्गत हैसर बाजार के समीप जे 0एन 0यू0 मेमोरियल एकेडमी मे सोमवार तीन दिवसीय खेल का हुआ आयोजन
धनघटा -/- संत कबीर नगर।:-स्थानीय तहसील के जेएनयू मेमोरियल एकेडमी हैसर बाजार में सोमवार को तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिस के मुख्य अतिथि जिले के अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव रहे। प्रतियोगिता के प्रारंभ में मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर धूप दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया । इसके पश्चात अकेडमी के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर स्वागत गीत के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि श्री श्रीवास्तव जी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से जहां शरीर स्वस्थ रहता है वही खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में खेल का महत्वपूर्ण योगदान रहता है । इसलिए सभी छात्र छात्राओं को खेल के लिए आगे आना जरूरी है अपर पुलिस अधीक्षक आशित श्रीवास्तव जी ने वृक्षा रोपण भी किये विद्यालय प्रांगण में और और धनघटा थाना प्रभारी भी वृक्षा रोपण कर बच्चो को खेल के प्रति उत्साहीत किए.।करूणाकर पाण्डेय जी ने कहा की खेल के
साथ-साथ उनके शरीर और उनके मस्तिष्क का विकास होता है उनका तो जे०एन० यू०अकैडमी के प्रधानाचार्य एस0 एन0पांडेय ने कहा कि विद्यालय परिवार की सोच है कि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल जगत में आगे बढ़कर विद्यालय के साथ क्षेत्र व जिले में अपना तथा इस विद्यालय का नाम रोशन करें। इस अवसर पर एकेडमी के संस्थापक राम सुरेश पांडेय, धनघटा थानाध्यक्ष करूणाकर पान्डेय ,महिला थानाध्यक्ष अनिता यादव ,मृत्युन्जय पान्डेय , एस आई कामेश्वर मिश्र, सौरभ तिवारी सहित तमाम अभिभावक, शिक्षक, व बच्चे उपस्थित रहे