संतकबीरनगर नगर निकाय स्थानीय प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष सतिंदर सिंह ने सदर विधायक दिग्विजय नारायण जय चौबे को बुके देकर
राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
सदर विधायक दिग्विजय नारायण जय चौबे को बुके देकर नव वर्ष पर लिया आशीर्वाद: सतविंदर सिंह
संतकबीरनगर- हर वर्ष की तरह इस नव वर्ष पर भी कद्दावर बीजेपी कार्यकर्ता सतविंदर सिंह सदर विधायक जय चौबे को बुके देकर मनाई नव वर्ष
संतकबीरनगर- हर साल की तरह इस साल भी कद्दावर बीजेपी कार्यकर्ता सतविंदर पाल सिंह उर्फ जज्जी नव वर्ष का इजहार करते हुए सदर विधायक दिग्विजय नारायण जग चौबे को बुके देकर नव वर्ष मनाया और विधायक जी ने मंगलकामनाए देते हुए बहुत सारा प्यार दुलार बांटे सदर विधायक दिग्विजय नारायण जय चौबे जी के आवास पर स्थानीय निकाय के जिला संयोजक सतविंदर पाल सिंह उर्फ जज्जी ने सभी जनपद वासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दिए
आप सभी को बताए की सतविंदर पाल सिंह ने हमेशा असहाय दीन दुखियों की मदद के लिए हर वक्त हमेशा तैयार रहते हैं और हर संभव प्रयास करते रहते हैं।
और बीजेपी के प्रत्येक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और पूरा सहयोग एवं योगदान देते हैं पार्टी के प्रति कर्तव्य निष्ठ एवं ईमानदार जुझारू कार्यकर्ता सतविंदर पाल सिंह ने पूरे जनपद वासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी जनपद वासियों के लिए मंगलकामनाएं दिये है।
। सदर विधायक दिग्विजय नारायण जय चौबे जी ने इस अवसर पर दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि सतविंदर सिंह सही मायनों में सच्चे समाज सेवक है जो हमेशा से ही गरीबो की मदद करते चले आ रहे है। सतविंदर पाल सिंह के उत्तम स्वास्थ्य एवं उनके लम्बी आयु कामनाएं करते हैं।
उनके साथ मुख्य रूप से सिख समुदाय से हरप्रीत सिंह ,शैंकी सिंह राजपाल ने भी बुके भेंट कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं।