संतकबीरनगर पुलिस द्वारा गुमशुदा महिला की तलाश कर उसके परिजनो से मिलाया गया
आज दिनांक 01-01-2019 को जनपद संतकबीरनगर के थाना दुधारा क्षेत्र के अन्तर्गत गुमशुदा महिला श्रीमती सुरेखा पत्नी सुनील कुमार निवासी सिसवा तालिब पोस्ट तिलजा थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को बरामद कर दुधारा पुलिस द्वारा उसके परिजनो से मिलाया गया ।
विदित हो कि दिनांक दिनांक 27-12-2018 को उक्त महिला के पति द्वारा थाना दुधारा पर गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी जिसमे उसके पति द्वारा बताया गया था कि उसकी पत्नी दिनांक 26-12-2018 को सायं लगभग 3 से 4 बजे के बीच घर से बाहर निकली थी लेकिन अबतक वापस नही आई है ।
उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक दुधारा श्री रवीन्द्र कुमार गौतम द्वारा उक्त महिला की बरामदगी के लिए एक टीम का गठन किया गया था । जिसमे आज दिनांक 01-01-2019 को उक्त महिला को टेमारहमत से उ0नि0 श्री अनिल कुमार व हे0का0प्रो0 श्रीमती माया श्रीवास्तव द्वारा बरामद कर लिया गया ।