संत कबीर नगर
पुलिस कार्यालय में कार्यरत उर्दू अनुवादक की आसामयिक मृत्यु हो जाने पर पुलिस डिपार्टमेंट की नम हुई आंखें
राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
अपर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस महकमे के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीयो ने दी उर्दू अनुवादक को अंतिम विदाई
पुलिस कार्यालय में कार्यरत उर्दू अनुवादक की आसामयिक मृत्यु हो जाने पर पुरे महकमे की हुई नम आंखें
संतकबीर नगर- पुलिस अधीक्षक कार्यालय, में नियुक्त उर्दू अनुवादक जोखू अली की हृदयगति रुक जाने से आसामयिक मृत्यु हो जाने पर रिजर्व पुलिस लाइन सन्तकबीर नगर में नम आँखों से भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित की गयी । पुलिस अधीक्षक श्री आकाश तोमर,अपर पुलिस अधीक्षक श्री असित श्रीवास्तव , क्षेत्राधिकारी सदर श्री रमेश कुमार ने श्रृद्धांजली अर्पित की तथा प्रतिसार निरीक्षक श्री पंकज कुमार त्रिपाठी ,प्रभारी आरटीसी श्री सम्पूर्णानन्द ,निरीक्षक प्रज्ञान श्री त्रिलोचन त्रिपाठी,पीआरओ एसपी श्री मनोज कुमार त्रिपाठी सहित पुलिस कार्यालय व पुलिस लाइन के सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने नम आँखों से अपने साथी को अन्तिम विदाई दी ।