कलेक्टर ने ग्राम कुसौली में चौपाल लगाकर सुनीं समस्यायें
ग्रामीणों ने बताई समस्यायें कलेक्टर ने दिए निर्देश
दतिया | कलेक्टर श्री आरपीएस जादौन द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान कुसौली प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने गांव में पहुंचकर विद्यालय प्रांगण में चौपाल लगाई लोगों की समस्यायें सुनीं और उनके निराकरण के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री आरपीएस जादौन सर्वप्रथम कुसैली हाईस्कूल विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे। वहां पर 103 बच्चे दर्ज पाए गए। किन्तु उपस्थिति कम पाए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बच्चों के अभिभावकों को समझायें जिससे वह बच्चों को स्कूल भेजे। कलेक्टर द्वारा बच्चों की किताब से प्रश्न पूंछकर उनका शैक्षणिक स्तर परखा।
प्राथमिक माध्यमिक, माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्राचार्य एवं अध्यापक श्री भगवत दांगी व अन्य से जानकारी ली। शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय परिसर में हैण्ड़पंप है जिस पर ग्रामवासी दिनभर निस्तार करते है बच्चों की पढ़ाई में दखल होता है। मध्यान्ह भोजन नियमित बट रहा है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि हम लोग गांव में सम्पर्क कर उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रयत्नशील रहते है।
कलेक्टर ने ग्रामीणजन की चौपाल में समझाईश दी की विद्यालय समय में हैण्ड़प का उपयोग कम करें मोहल्ला वालों को आपस में समझाईश दें। ग्रामीणजन ने खाद की समसया बताई कलेक्टर द्वारा बसवाहा सोसायटी से सभी गांव के किसानों को बिना भेदभाव के समान रूप से खाद वितरण के निर्देश संस्था अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह दांगी को दिए।
ग्रामीणजन ने गांव में एक तरफ के खेतों में विजनपुरा माईनर से पानी न मिलने की शिकायत की। कलेक्टर ने मौके से ही ईई जल संसाधन को निर्देश दिए कि गांव में आकर किसानों की समस्या निपटाए। कलेक्टर द्वारा इसी प्रकार के निर्देश ईई पीएचई को दिए जिसमें बंद नलजल योजना चालू करने की बात कही। कलेक्टर द्वारा श्री जानकी पाल की शिकायत पर उन्हें इंदिरा आवास कुटीर मुहैया कराने के निर्देश सरपंच श्री कौशल किशोर कुशवाह को दिए। ग्रामीणजन ने संस्था प्रभारी श्री निरंजन द्वारा उनसे भेदभाव करने की भी शिकायत की। कुछ किसानों ने आवारा गायों की समस्या, भावांतर के पैसे न मिलने खेतों के लिए रास्ते में पानी भर जाने आदि की शिकायत की। जिनके निराकरण हेतु कलेक्टर द्वारा आवश्यक कदम उठाने की बात कही।