महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने मंत्रालय में कार्यभार ग्रहण कर अधिकारियों की बैठक ली।उन्होंने निर्देश दिये कि पुलिस विभाग में नियुक्ति के लिए संचालित सशक्त वाहिनी अभियान में ग्रामीण स्तर पर युवतियों और बालिकाओं को अब तहसील स्तर पर प्रशिक्षण देने की व्यवस्था करें।श्रीमती इमरती देवी ने कहा कि कुपोषण एक गंभीर चुनौती है।समाज को इस बारे में जागरूक करना बड़ी जिम्मेदारी है।उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश यह होना चाहिये कि गर्भवती माँ को गर्भावस्था में पौष्टिक आहार खाने के लिये प्रेरित करें,ताकि होने वाला बच्चा स्वस्थ हो। उन्होंने कहा कि अगर माँ कुपोषित होगी, तो बच्चा भी कुपोषण से ग्रस्त होगा।
प्रमुख सचिव श्री जे.एन. कंसोटिया ने बैठक में विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी, उदिता योजना, मातृ वंदना और आँगनवाड़ियों की जानकारी साझा की। इस अवसर पर विभाग के अधिकारी उपस्थित थे