कबीर अकादमी के निर्माण में गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराए जाने का दिग्विजय नारायण जय चौबे ने दिया सख़्त निर्देश
संतकबीरनगर- जिले के सदर विधानसभा सीट खलीलाबाद के बीजेपी विधायक दिग्विजय नरायण उर्फ जय चौबे आज महान सूफी संत कबीर के परिनिर्वाण स्थली मगहर पहुंचे। कबीर निर्वाण स्थली मगहर पहुंचे सदर विधायक ने महात्मा कबीर की समाधि पर माथा टेक स्थली के पिछले हिस्से में बन रहे कबीर अकादमी का निरीक्षण किया। कबीर अकादमी के निर्माण में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाने को लेकर उन्होंने मौके पर मौजूद ठेकेदार को निर्देशित करते हुए कहा कि कबीर अकादमी का निर्माण प्रधानमंत्री जी की मंशा है इसलिए इसके निर्माण कार्यों में गुणवत्तापूर्ण कार्य ही कराए जाय। इसके साथ ही विधायक ने सख्त लहजे में निर्देशित करते हुए कार्यदायी संस्था के जिमेदारों से कहा कि सभी कार्य मानकों के अनुरूप ही कराए जाएं अन्यथा की स्थिति में शिकायत मिलने पर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्यवाई होंगी और शासन को पत्र लिखेंगे। कबीर अकादमी के निरीक्षण के बाद स्थानीय बुद्धजीवियों के साथ कबीर चौरा पर ही सदर विधायक ने मगहर महोत्सव के आयोजन को लेकर बैठक भी की जिसमे महोत्सव समिति के पदाधिकारी वेद चौबे सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। बैठक के दौरान महोत्सव को लेकर आने वाली अड़चनों को विधायक ने अपने स्तर से दूर करने की बात कही। इस दौरान समिति से जुड़े पदाधिकारी वेद चौबे ने कहा कि विधायक जी के प्रयासों से बहुत ही जल्द महोत्सव के लिए सरकार द्वारा धन अवमुक्त कर दिया जाएगा।इस अवसर पर विधायक जय चौबे ने बताया कि मगहर महोत्सव इस बार भव्य तरीके से मनाया जाएगा जिसको लेकर सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। इस दौरान पूर्व न0पंचायत अध्यक्ष सहित प्रदीप गुप्ता, अवधेश सिंह, प्रदीप कन्नौजिया, अमित श्रीवास्तव, ,संदीप कन्नौजिया, सुजीत गुप्ता, श्रवण गुप्ता, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष पुष्कर चौधरी स्थानीय नगर निकाय प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सतविंदर सिंह सहीत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे