पुलिस अधीक्षक श्री आकाश तोमर द्वारा धर्मसिंहवा थाने का किया गया वार्षिक निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर श्री आकाश तोमर द्वारा थाना धर्मसिंहवा का वार्षिक निरीक्षण किया । सर्वप्रथम थाने पर उपस्थित पुलिस बल के द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को सलामी दी गयी तत्पश्चात थाना कार्यालय के समस्त अभिलेखों का सघन मुआयना तथा शस्त्रागार में रखे शस्त्रों की साफ सफाई सहित भोजनालय,बैरकों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया । थाने पर उपस्थित समस्त कर्मचारियों के साथ गोष्ठी की गयी जिसमें पुलिस कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा समस्याओं के समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया व पुलिसकर्मियों से अपने व्यवहार व क्रियाकलाप से आम जनमानस में पुलिस की छवि सुधारने की नसीहत भी दी गयी । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री असित श्रीवास्तव , क्षेत्राधिकारी मेंहदावल श्री आनन्द कुमार पाण्डेय,रीडर एसपी श्री एसपी गौतम,पीआरओ श्री मनोज कुमार त्रिपाठी ,स्टेनो एसपी श्री अमित श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहेँ।