पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर श्री आकाश तोमर द्वारा आज दिनाँक 03-01-2019 को जनपद के विभिन्न थानान्तर्गत नवनिर्मित 03 पुलिस चौकियों का विधिवत पूजा-अर्चन के साथ फीता काट कर उद्घाटन किया गया । थाना धर्मसिंहवा के अन्तर्गत चौकी बौरव्यास, थाना बखिरा अन्तर्गत चौकी राजेडीहा, थाना मेंहदावल अन्तर्गत चौकी विसौवा का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर द्वारा अपर पुलिस, अधीक्षक सन्तकबीर नगर श्री असित श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी मेंहदावल श्री आनन्द कुमार पाण्डेय, वाचक पुलिस अधीक्षक निरीक्षक श्री एसपी गौतम, पीआरओ निरीक्षक श्री मनोज कुमार त्रिपाठी, स्टेनो एसपी श्री अमित श्रीवास्तव ,प्रभारी निरीक्षक धर्मसिंहवा श्री सौदागर राय, प्रभारी निरीक्षक बखिरा श्री सुधीर कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मेंहदावल श्री प्रदीप कुमार सिंह, पुलिसकर्मियों सहित क्षेत्र के विभिन्न संभ्रान्त व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति में उक्त तीनों पुलिस चौकियों को जनता की सेवा हेतु समर्पित किया ।