संत कबीर नगर
राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
सन्त कबीर नगर ( क्राइम सच )विकास खण्ड बेलहर कला के सभागार मे ए डी ओ पी पी इन्द्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता मे मुख्यमन्त्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना को लेकर बैठक की गयी ।
योजना के उद्देश्य को बताते हुए श्री त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमन्त्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना उत्तर प्रदेश का मुख्य उद्देश्य किसानो एवं अधिक रूप से कमजोर वर्गो के लोगो आर्थिक और समाजिक सुरक्षा प्रदान करना है योजना का लाभ 18 से 70 साल के किसानो को मिलेगा जो कि खसरा एवं खतौनी मे पंजीकृत है या दुर्बल आय के लोगो को जिनकी सलाना पारिवारिक आय 75000 रुपये से कम है उन्हे भी योजना का पूरा लाभ मिलेगा या जिनका राशन कार्ड गरीबी रेखा के नीचे का है । इसी क्रम मे ए डी ओ ए जी वकील अहमद ने योजना के अंतर्गत किन – किन लोगो को सुविधाओ का लाभ मिलेगा उसके बारे मे बताते हुए कहा कि दुर्घटना मे हुई मृत्यु अथवा अस्थाई / स्थाई विकलांगता की सूरत मे योजना का लाभ मिल रहा है योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति और उसके परिवार के सदस्यो को 2.5 लाख रुपये तक की कैशलेस चिकित्सा सुविधा दी जायेगी इस योजना के चिन्हित अस्पताल मे भर्ती न होने की स्थिति मे अधिकतम 25000रुपये तक का भुगतान योजना के नियम व शर्तो के अनुरूप मिलेगा यही नही किसी जंगली जानवर द्वारा किये गये आक्रमण की दशा मे भी योजना का लाभ मिलेगा । दुर्घटना मे अस्थाई / स्थाई विकलांगता की सूरत मे कृतिम अंग के लिए 1 लाख रुपये तक की सहायता प्रदान की जायेगी अगर लाभार्थी के साथ अपने राज्य ( उत्तर प्रदेश ) से बाहर भी कही दुर्घटना होती है तब भी उसे इस योजना का लाभ मिलेगा । बी टी एम हीरालाल वर्मा ने दुर्घटना के उपरांत मृत्यु की दशा मे आवश्यक दस्तावेज के बारे मे क्रमशः बताया कि खतौनी , आय प्रमाण पत्र , अंत्योदय राशन कार्ड या परिवार रजिस्टर कापी , राशन कार्ड अथवा दावाकर्ता एवं मृतक का आधार कार्ड या फिर दावाकर्ता का बैंक खाता अथवा एफ आई आर की मूल प्रति मृत्यु प्रमाण पत्र अथवा पोस्ट मार्टम रिपोर्ट , पंचायत रिपोर्ट । दुर्घटना की दशा मे चिकित्सीय लाभ मे लगने वाले आवश्यक दस्तावेज की जानकरी देते हुए बताया कि खतौनी , आय प्रमाण पत्र , अंत्योदय राशन कार्ड अथवा परिवार रजिस्टर कापी , राशन कार्ड अथवा मुखिया एवं लाभार्थी का आधार कार्ड या फिर मुखिया का बैंक खाता या फिर एफ आई आर , जी डी की मूल प्रति । चिकित्सालय मे इलाज सम्बन्धी सभी मूल पत्र । दुर्घटना उपरांत व्यक्ति की फोटो । इस दौरान अजय राय हीरालाल जितेन्द्र शिव चरन रामवृक्ष इन्द्रपाल राम बेलास राय आदि मौजूद रहे ।