संतकबीर नगर
जनता दल यूनाईटेड पार्टी ने
प्रदेश कार्यकारिणी एव सक्रिय कार्यकर्ताओ की बैठक हुई संपन्नराकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
संतकबीरनगर- बिहार प्रान्त के बाद अब यूपी में जनता दल यूनाइटेड पार्टी लड़ेगी चुनाव
उत्तर प्रदेश के जिला संतकबीर नगर से जनतादल यूनाइटेड का है पुराना नाता
खलीलाबाद से जनतादल यूनाइटेड का है पुराना नाता
जिला सन्तकबीरनगर के आनन्द रिचार्ड मनियरा ढाबा पर प्रत्येक जिले से आये जनता दल यूनाइटेड पार्टी के कार्यकर्ता गण जिला अध्यक्ष उपाध्यक्ष लोगो ने अपने अपने जिले की समस्याए रखी और जमकर उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचनाए किये प्रदेश अध्यक्ष असफाक जी ने कहाँ आने वाली लोक सभा चुनाव मे हम लोग अपने उम्मीदवार उतारेगे और जनता दल यूनाईटेड पार्टी यहाँ से चुनाव लडेगी और जीतेगी भी । असफाक जी ने कहा की हम लोग शराब बन्दगी को मुख्य ऐजेन्डा बनाएगे ।और असफाक जी ने कहा की हमारा समर्थन अर्थात पार्टी का समर्थन सिर्फ और सिर्फ बिहार राज्य मे है न की यूपी मे और आने वाले समय में समाधान होगा या नहीं होगा up में इस पर पार्टी के वरिष्ठ लो अपने विचार देंगे वैसा होगा।असफाक जी ने कहाँ कि सफलता ही जनतादल यूनाइटेड पार्टी की दिशा और दशा तय करेगी , कार्यकर्ता सम्मेलन के सहारे ही हम यू पी में अपना पाव पसारने जा रहे है ।जनता दल यूनाइटेड पार्टी ,जनतादल यूनाइटेड पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आर पी चौधरी ने कहा कि खलीलाबाद से जनता दल यूनाईटेड का पुराना नाता है का पुराना नाता रहा है यहा से जनता दल यनाईटेड पार्टी के जिला संतकबीर नगर से एक यम यल ए भी रहे है अब हम कार्यकर्ता सम्मेलन के बदौलत नए सिरे से उतर प्रदेश में संगठन को मजबूत करके प्रदेश में अच्छी राजनीति की पहल करने जा रहे है हमारी पूरी कोशिश है कि हम यू0पी0 में अच्छे से चुनाव लड़े बिहार की तरह यू0 पी0 में भी भाजपा से गठबंधन होता है तो अच्छा ही रहेगा ।रही बात।। समाजबाद की तो कोई भी समाजबाद नाम देने से कोई समाजबादी नही हो जाता है उतर प्रदेश में सपा पार्टी की विचारधारा परिवार वादी है समाजवादी नही ,समाजवादी विचारधारा किसी धर्म परिवार का नही है । वही अयोध्या में राममन्दिर मुद्दे पर कहा कि मंदिर के सिवा बहुत सारे मुद्दे है मन्दिर देश प्रदेश में बहुत है नए मन्दिर बनाने की कोई आवश्यकता नही है राम से हमारी आस्था है मन्दिर बने हमारी पार्टी लायन आर्डर से मन्दिर बनना चाहती है। दूर दराज से आये हुए लोगो ने बढ चढकर हिस्सा लिया ।