दतिया | कलेक्टर श्री आरपीएस जादौन द्वारा लंबित पत्रों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि शासन के पत्रों को विशेष गौर से पड़े और उन्हें निर्धारित समय सीमा में निराकृत करें। उन्होंने निर्देश दिए कि शासन के निर्देशानुसार माह के प्रथम दिनांक को होने वाले वन्देमातरम् का समारोह पूर्वक गायन किया जायेगा। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री आशीष भार्गव, अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, एसडीएम दतिया श्री मनोज प्रजापति, सेवढ़ा श्री राकेश परमार और भाण्ड़ेर श्री आरएस वांकना, संयुक्त कलेक्टर श्री टीएनस सिंह, एडीशनल सीईओ जिला पंचायत श्री धनंजय मिश्रा सहित जिले के अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में 14 से 28 जनवरी 2019 तक आनंद उत्सव मनाये जाने पर भी चर्चा की गई। डीपीसी श्री अशोक त्रिपाठी ने बताया कि जिले में 14 से 28 जनवरी तक आनंद उत्सव मनाया जायेगा। ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्र में 14 से 21 जनवरी, खण्ड़ स्तर पर 22 से 24 जनवरी और जिला स्तर पर पर 25 से 28 जनवरी 2019 तक कार्यक्रम होगे। आनंद उत्सव के तहत् स्थानीय तौर पर प्रचलित परंपरागत खेलकूद जैसे कब्बड़ी, खो-खो, बोरा रेस, चेयर रेस, रस्सा कसी, पिट्ठू सितौलिया, चम्मच दौड़, नींबू दौड़, लोक नृत्य, गायन, भजन, कीर्तन, नाटक अन्य कार्यक्रम किए जा सकेंगे। बैठक में 12 जनवरी को सूर्य नमस्कार मनाये जाने पर चर्चा की गई। जिसकी बैठक पृथक से जारी करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए।