गोहद -आज दिनांक 8 जनवरी 2019 को मातृत्व स्वास्थ्य हकदारी अभियान MHRC जिला इकाई भिण्ड एवं राधाबल्लभ सेवा संस्थान नूतन ग्रामोत्थान सेवा समिति और ब्रास संस्था के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के नाम SDM को ज्ञापन दिया जिसमें बताया गया कि
परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत नसबन्दी के दौरान रजनी तोमर पत्नी इन्द्रजीत तोमर ग्राम भोनपुरा तथा मनीषा पत्नी धर्मवीर ग्राम चक टेटोन रेडी का पुरा । एक माह मे हुई दो मोतों की व्यापक जाँच हों
डॉ हिमांशु बंसल एवं अन्य स्टॉॅफ द्वारा लापरवाही वरती गई दोषियो के खिलाफ जांच कर संबंधितो के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जावें। तथा मृतक महिलाओं को क्षतिपूर्ति व सहायता राशि प्रदान की जावें
नसबंदी के बाद सभी हितग्राही महिलाओं को डिसचार्ज स्लिप मिलें यह सुनिश्ति किया जावें
सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ही ऑपरेशन किये जाना चाहिये। रजनी तोमर का ऑपरेशन 5ः30 पर हुआ था इस उल्लंघन को भी जांच के बिन्दुओ मे शामिल किया जावें।
परिवार नियोजन कार्यक्रम (नसबन्दी) की प्रक्रिया को निरंतर वर्षभर संचालित किया जावे। इस हेतु व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जावे।
जिले में संचालित परिवार नियोजन कार्यक्रम (नसबन्दी) हेतु प्रदान किए गए माननीय सर्वाच्च न्यायालय के दिशानिर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जावे।
परिवार नियोजन कार्यक्रम (नसबन्दी) हेतु जिले में शिविरों का आयोजन न किया जावे, यह प्रक्रिया वर्षभर निरंतर क्रियान्वित की जावे।
परिवार नियोजन कार्यक्रम (नसबन्दी) के तहत लक्ष्य निर्धारण न हो न ही अधीनस्थ कर्मचारियों पर लक्ष्य पूर्ति का दबाव बनाया जावें। ज्ञापन देने में मातृत्व स्वास्थ्यय हकदारी अभियान के जिला समन्वयक आर एस गौर नूतन ग्राम उत्थान सेवा समिति लक्ष्मण तोमर प्रदीप शर्मा राधा बल्लभ सेवा संस्थान रवि कुशवाह राहुल आशीष सत्यपाल गुर्जर रोहित कुलदीप संजय अजब सिंह सुल्तान जाटव प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस कमेटी धर्मवीर सिंह संजय सिंह एवं आदि लोग मौजूद रहे मौजूद रहे