दतिया। स्वामी विवेकानन्द के जन्मोत्सव “विश्व युवा दिवस” के उपलक्ष में 12 जनवरी को जिला स्तरीय योग दिवस समारोह प्रातः 9 बजे से 10:30 बजे मनाने व सामूहिक सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम एवं प्राणायाम पूर्व की भांति सम्पन्न भव्यता पूर्ण किया जावे। इसमें सभी का सहभागिता सुनिश्चित की जावे। उक्त विचार जिला कलेक्टर आर. पी. जादौन ने जिला स्तरीय आयोजन समिति की बैठक में व्यक्त किए।
जिला स्तरीय बैठक में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक संचालक जनसम्पर्क केपी सिंह दांगी, सामाजिक संगठनों के रामजीशरण राय संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान समिति, वरिष्ठ समाजसेवी पंकज जड़िया, मेंटर यूथ क्लब के अशोक शाक्य, संजय रावत व विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय समारोह के स्थल में फेरबदल करते हुए हाईस्कूल सिविल लाइन के बजाय आयोजन स्टेडियम ग्राउण्ड में किया जावेगा। यह सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया।
आयोजन में दतिया शहर में संचालित शासकीय व अशासकीय विद्यालय से कक्षा 6 से 12 वी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सम्मिलित करने के निर्देश कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को दिए।